महेंद्र गौतम एवं श्री खेड़ापति जागरण ग्रुप के कलाकारों ने देवी गीत गाकर बांधा समा, जमकर झूमे श्रोतागण।
श्री श्री मां खेड़ापति जागरण ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक देवी गीत सुनाकर श्रोताओं का मन मोहा।
श्री श्री काली पूजा ग्राउंड मोहन कॉलरी(अम्बाड़ा) में रविवार की रात्रि 9:00 बजे से महेंद्र गौतम द्वारा प्रस्तुत श्री श्री मां खेड़ापति देवी जागरण ग्रुप के द्वारा भक्तिमय देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेर चुकी नागपुर की मशहूर गायिका कोमल निनावे एवं छिंदवाड़ा की राधिका यदुवंशी एवं सौसर की काजल अहिरवार सहित कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर व गायक महेंद्र गौतम के द्वारा एक से बढ़कर एक देवी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई जिसे सुनकर श्रोता गण देर रात्रि तक इस कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे। देवी गीत गायक एवं गायिका के द्वारा " मेरी आन रखना मेरी शान रखना ,,काली काली अमावस की रात में,, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे,,सहित एक से बढ़कर एक देवी गीत गाया गया इसके अलावा मां काली जी, हनुमान जी, भगवान भोलेनाथ आदि कि झांकियां भी सजाई गई। भक्तिमय देवी गीत को सुनकर एवं झाकियों को देखकर श्रद्धालुगण झूमने पर मजबूर
हो गए। गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत पर मुख्य महाप्रबंधक कन्हान एरिया बीo रामाराव ,मोहन कॉलरी प्रबंधक एवं श्री श्री काली पूजा महोत्सव समिति अध्यक्ष ए०के०सिंह, सचिव, भगवानदीन यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर आरती की गई एवं समिति के नारायणराव सराटकर, अशोक ठाकर,जगदीश तिवारी, मनोज राय, नवीन मोदी, मारकंडे मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, मनीष सेन, स्वप्निल अवस्थी, डीके भारद्वाज, के अलावा अन्य आयोजकों की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। एवं उपस्थित अतिथियों सहित आए हुए गायक गायिकाओं का समिति के द्वारा पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर उपक्षेत्र अंबाड़ा व मोहन कालरी के अधिकारीगण सभी श्रमिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं वेकोली कर्मचारी व श्रद्धालुगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।।
![]() |




