म.प्र.स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एक से 7 नवंबर तक जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करें-कलेक्टर श्री सुमन मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान और सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश
![]() |
कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि म.प्र.स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत एक से 7 नवंबर तक राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । इसमें एक नवंबर को म.प्र.स्थापना दिवस, 2 नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी योजना कार्यक्रम, 3 नवंबर को स्वच्छता सजावट, रंगोली आदि पर केन्द्रित कार्यक्रम, 4 नवंबर को एक जिला एक उत्पाद व रोजगार दिवस कार्यक्रम, 5 नवंबर को म.प्र.के गौरव के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगितायें, 6 नवंबर को वन्यप्राणी सुरक्षा, ऊर्जा, पर्यावरण व जल संरक्षण/जागरूकता पर केन्द्रित कार्यक्रम और 7 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सभी प्रतियोगिताओं, जन सेवा अभियान, म.प्र.गौरव आदि से संबंधित पुरूस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल हैं। सभी विभाग प्रमुख अधिकारी निर्धारित कार्यक्रम और दिशा निर्देशों के अनुसार अभी से म.प्र.स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियां प्रारंभ करें और उन्हें सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन करें । सभी कार्यक्रमों में निर्वाचित जनप्रतिधियों के साथ ही अन्य जनप्रतिधियों व गणमान्य नागरिकों को आंमंत्रित करें । कलेक्टर श्री सुमन आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न समय सीमा की बैठक को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के लंबित आवेदनों के साथ ही आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सीएम हेल्पलाईन और अन्य विषयों की प्रगति की समीक्षा भी की । बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री राहुल सिंह व उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में निराकरण और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों में निराकरण की विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण में जिले में अच्छा काम हुआ है। शेष लंबित आवेदनों का निराकरण भी यथाशीघ्र कराते हुए राज्य शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण कराने की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य अभियान रूप में लगातार जारी रहेगा, जब तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से लाभान्वित ना हो जाए। इसी के अनुरूप प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में पटवारियों ने बहुत ही व्यवस्थित रूप से कार्य किया है और ग्रामीण रोजगार सहायकों ने भी सक्रियता से कार्य किया है । उन्होंने कहा कि मैदानी स्तर के इस अमले के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने की इस गति को निरंतर बनाये रखें जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सके । उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के साथ ही पशुपालकों व मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लक्ष्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिये तैयार प्रकरणों को बैंकों में जमा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मत्स्य पालकों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के कार्य की प्रगति कम पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मत्स्योद्योग विभाग के अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देशा भी दिये । उन्होंने उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, शहरी पथ विक्रेता योजना और अन्य योजनाओ के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर उन्हें पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश भी दिये।
कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि बैंक शाखावार मेपिंग कर ऋण प्रकरणों के आवेदन संबंधित अधिकारियों के माध्यम से बैंकों को भिजवायें। अपने अनुविभाग में शामिल तहसील, विकासखंड और नगरीय निकायों के अधिकारियों की प्रतिदिन बैठक लेकर लंबित आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करें, फील्ड में जाकर वास्तविक स्थिति देखें और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान और सीएम हेल्पलाईन से संबंधित लंबित आवेदनों का समय पर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें । उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकृत करने की प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जिससे उच्च गुणवत्ता से बेहतर रैंकिंग प्राप्त हो सके । जिन प्रकरणों में स्पेशल क्लोज किया जाना प्रस्तावित कर रहे हों, उनमें आवेदक से चर्चा और आवश्यक जांच आदि का कार्य गंभीरता से करें जिससे एल-1 स्तर पर ही आवेदन का निराकरण संतुष्टिपूर्वक हो सके और स्पेशल क्लोज की आवश्यकता ही न पड़े । उन्होंने कहा कि अग्रणी बैंक, पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, श्रम आदि विभाग ऐसे हैं, जिनके आवेदन मैदानी स्तर पर संबंधित बैंक शाखा, ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में लंबित रहते हैं, ऐसे आवेदनों में विशेष रूप से ध्यान देकर आवेदनों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें । बैठक में अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और बेहतर आपसी समन्वय बनाते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए गए।


