गांधी जयंती के अवसर पर प्रदेशव्यापी नशामुक्ति जनजागरण अभियान का शुभारंभ भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान सौंसर द्वारा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में जाम सावंली हनुमान मंदिर परिसर में नागरिकों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया । इस दौरान उपस्थित नागरिकों को नशा की रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर संस्था के विजय वनकर, अक्षय धूंडे, राम बोबडे, संध्या चौधरी आदि ने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताकर नशे से दूर रहने का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई मद्यपान और मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम व इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराते हुये उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।