![]() |
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिले के सिविल अस्पताल सौंसर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री की अध्यक्षता में नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित स्टाफ व जनसमुदाय को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई ।
जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शास्त्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में जिला कुष्ठ कार्यालय के प्रभारी एन.एम.ए.श्री आर.आर.बावनकर ने जनसमुदाय को शपथ दिलाने के साथ ही कुष्ठ कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में डॉ.हेमराज बोकडे, डॉ.प्रफुल्ल भोयर, एन.एम.ए.श्री रवि लिखार अस्पताल स्टाफ उपस्थित था।


