![]() |
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल की उपस्थिति में गत दिवस कलेक्ट्रेट के मिनी संवाद कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज कुमार तेहनगुरिया, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुदेश सिंह, सी.एम.एच.ओ. डॉ.एन.के.शास्त्री, कार्यपालन यंत्री नगर निगम ईश्वर सिंह चंदेली, संभागीय प्रबंधक एमपीआरडीसी गगन भाबट, कार्यपालन यंत्री लोक निमार्ण विभाग आशिफ मंडल, साइट इंजीनियर एनएचएआई अनुभव जैन, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना-1 के प्रबंधक पी.पवार और प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना -2 के प्रबंधक एम.आर. मोहवे उपस्थित थे ।
बैठक में कलेक्टर श्री सुमन ने गांगीवाड़ा के पूर्व में बोदरी नदी के पुल पर तीव्र मोड़ होने और इसके पहले दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के संबंध में चर्चा करते हुये एमपीआरडीसी को निर्देशित किया कि बोदरी नदी के पुल के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनायें । साथ ही इसकी सूचना के संकेतक के बोर्ड भी लगायें । उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को परासिया रोड सोनापिपरी पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना स्थल के निरीक्षण में यह पाया गया कि घटना स्थल पर तीव्र मोड़ है और इसके दोनों ओर मोड़ पर संकेतक चिन्ह नहीं लगे हैं और न ही स्पीड ब्रेकर, रम्बल स्ट्रिप आदि बने है । इस संबंध में कलेक्टर श्री सुमन ने एमपीआरडीसी को घटनास्थल का निरीक्षण कर रम्बल स्ट्रिप एवं चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिये ।
कलेक्टर श्री सुमन द्वारा ग्रामीण मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिये ग्रामीण मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने के संबंध में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्य मार्ग पर आने के लगभग 30 फीट पहले स्पीड ब्रेकर बनायें व सड़क के किनारे चेतावनी संकेतक बोर्ड लगायें। कलेक्टर श्री सुमन द्वारा निर्देशित किया कि रोड सेफ्टी के सभी स्टेक होल्डर्स कम से कम 2 दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करें और उनमें निरंतर सुधार कार्य कराते हुये इसकी जानकारी आगामी बैठक में प्रदान करें।
शहर में जिन 13 चिन्हित पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है उन स्थानों पर आवश्यक व्यवस्था बनाने और सूचना संकेतक बोर्ड एवं अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के संबंध में कलेक्टर श्री सुमन ने नगर निगम आयुक्त एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया । शहर में संचालित प्रचीता इलेक्ट्रॉनिक धरमकांटा के कारण सड़क पर अवरूध्द होने वाले यातायात को सुचारू संचालित करने के लिये रोड पर खड़े वाहनों पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश यातायात पुलिस को दिये गये । चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री सुमन ने नगर निगम को अतिक्रमण एवं यातायात अवरूध्द करने वाले वाहनों के टोइंग हेतु छोटी एवं बड़ी क्रेन क्रय करने के निर्देश दिये ।
जिन स्थानों पर दुर्घटना होने से सड़क किनारे लगे क्रेश बेरियर क्षतिग्रस्त हो गये हैं, उन्हें तुरंत सुधारने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल द्वारा संबंधित सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया । साथ ही रिफ्लेक्टिंग टेप के स्थान पर फ्लोरोसेंट पेंट का उपयोग करने के भी निर्देश दिये । कलेक्ट्रेट के निकट स्थित सब्जी मंडी (जेल बगीचा) को व्यवस्थित करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सब्जी विक्रेता के आने के पूर्व ही उस स्थान पर नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहें तथा सब्जी विक्रेताओं को रोड पर सब्जी की दुकान लगाने से रोकें। कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि इसमें सौंदर्यीकरण का प्रयास किया जाये तथा बैठने के लिये कुर्सियां आदि लगाई जायें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना होने से टूटे सीसीटीव्ही कैमरों को सुधारने के लिये भी निर्देशित किया गया । कलेक्टर श्री सुमन द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों में हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में पत्र प्रेषित करने के लिये अपर कलेक्टर को निर्देश दिये गये । बैठक में बताया गया कि चारफाटक के पास यू टर्न है, जिससे दुर्घटनायें होती हैं। इसका सुधार किये जाने के संबंध में नगर निगम एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देशित किया गया । साथ ही पाटनी पेट्रोल पंप चौराहा पर रोटरी या अन्य व्यवस्था के संबंध में नगर निगम को निर्देश दिये गये ।


