मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जिले में अभियान चलाकर किया जा रहा है। इस कार्य में सीएससी सेंटर्स के ग्राहक सेवा केंद्रों के सक्रिय सहयोग के लिए कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला एवं ब्लॉक को-आर्डिनेटर्स की बैठक ली। उन्होंने कोरोना काल के दौरान सभी ग्राहक सेवा केंद्रों द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आम जन को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलवाने में भी सक्रिय सहयोग की अपील की जिससे 31 अक्टूबर तक अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड तैयार करवाये जा सकें। वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि ग्राहक सेवा केंद्रों के जिला एवं ब्लॉक को-आर्डिनेटर वीसी के माध्यम से उपस्थित थे। जिले के लगभग सभी वी.एल.ई. ने आम जन और जरूरतमंदों की सुविधा के दृष्टिगत आयुष्मान कार्ड बनाने में सहर्ष सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया।