जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कहीं पर बाँटा गया लंगर, तो कहीं पर काटा गया केक, तो कहीं पर बांटी गई मिठाईयां जुन्नारदेव थाना एवं अंबाड़ा चौकी का पुलिस स्टाफ पूरे समय लगा रहा व्यवस्था मे।
- पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम कि यौमे विलादत के मौके पर गुढ़ीअम्बाड़ा में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाई गई एवं बड़ी शानो- शौकत के साथ जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। इसी क्रम में रविवार की सुबह फजर की नमाज के बाद मिलाद शरीफ का प्रोग्राम जामा मस्जिद गुढ़ीअम्बाड़ा में किया गया इस दौरान पेश इमाम के द्वारा तकरीर की गई जिसमें हुजूर मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान व तौसीफ बयान किया गया। एवं फातेहा के बाद हाजिर हुए लोगों को तबर्रुक बाँटा गया।एवं जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यंग मुस्लिम कमेटी गुढ़ीअम्बाड़ा के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के द्वारा रविवार शाम 5:00 बजे से जामा मस्जिद गुढ़ीअम्बाड़ा से जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया जो की मदीना मस्जिद स्याल पहुंचा वहां से जुलूस अंबाड़ा बस स्टॉप, मटन मार्केट अंबाड़ा, गुढ़ी बस स्टॉप, माईनस बस स्टॉप होते हुए मदरसा नूरिया कर्मवीर कालोनी माईनस मे रात लगभग 10:00 बजे के करीब मे सलातो सलाम पढ़कर जुलूस का समापन किया गया। निकाले गए जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों में गजब का जोश व उत्साह नजर आया एवं वह झंडे लहराते हुए हुजूर की शान में सरकार की आमद मरहबा, मुख्तार की आमद मरहबा, आका कि आमद मरहबा कि जोरदार सदा बलंद करते हुए निकले। इस दौरान शानदार जगमग लाइटिंग के साथ नागपुर से आई हूं मटकी पार्टी के द्वारा जुलूस के दौरान हुजूर की शान में एक से बढ़कर एक शानदार कलाम पढ़े गए। जुलूस के दौरान कहीं पर लंगर बांटा गया तो कहीं पर केक काटा गया तो कहीं पर मिठाइयां बांटी गई, तो कहीं पर शानदार आतिशबाजी की गई। गुढ़ी बस स्टॉप में पंकज अग्रवाल, व मित्र मंडली के द्वारा पोहा कॉफी और मिष्ठान का वितरण किया गया। ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा एवं अंबाड़ा चौकी प्रभारी दीपा ठाकुर के अलावा पुलिस स्टाफ पूरे समय व्यवस्था में लगा रहा।

