छिंदवाड़ा जिले का उमरेठ थाना पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों पर धर – पकड़ की कार्रवाही की जा रही है है, थाना उमरेठ के थाना प्रभारी वलवंत सिंह कौरव ने बताया कि आये दिन सड़क दुघर्टना हो रही है इसका मुख्य कारण है वाहन चालक शराब पीकर वाहन चालाया करते हैं । आज उमरेठ ग्राम में 1 कार और 4 मोटरसाइकिल उमरेठ पुलिस द्वारा धरी गई कार चालक और मोटरसाइकिल चालक शराब के नशे में पाये गये वाहन चालक वाहन छुड़ाने के लिए दिन भर करते रहे प्रयास तो वहीं उमरेठ पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धारा 184 की लगाकर मामला दर्ज किया गया।
![]() |



