पहुंचे नगरपालिका परिषद जुन्नारदेव और दमुआ
![]() |

![]() |
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में निर्वाचन की आचार संहिता के कारण मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत सर्वे का कार्य एक अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है। इसके लिए सभी वार्डों के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा सर्वे दलों का गठन किया गया है। उन्होंने सर्वे दलों को 7 अक्टूबर तक घर-घर सर्वे का कार्य पूर्ण कर उसके बाद से मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों का प्रत्येक वार्ड में आयोजन प्रारंभ करने और एक-एक पात्र हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस कार्य में उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों से भी पूर्ण सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने राजस्व अमले को हितग्राही पट्टा वितरण के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अरूण कपूर व जुन्नारदेव मंडल अध्यक्ष नवनीत मोनू जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसीलदार, पटवारी और अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। इसके बाद म.प्र.पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बिसेन ने नगरपालिका परिषद दमुआ पहुंचकर वहां के नवनिर्वाचित पार्षदों से भी भेंट की और आमजन को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, आशीष ठाकुर व टीकाराम चंद्रवंशी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।



