सेकड़ो मरीजो ने लिया स्वास्थ्य लाभ शिविर में
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया की सराहनीय पहल
निसंतान दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति एवं महिला रोग निदान हेतु शिविर आयोजित किया गया
जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप सक्रिय समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया के द्वारा 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में श्री शिव मंदिर प्रांगण परासिया में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी जांच विशेषज्ञ डॉक्टर भाग्यश्री गावंडे ने अपनी सेवा प्रदान कीया। शिविर का शुभारंभ नगर के प्रथम नागरिक,नगर पालिका परासिया अध्यक्ष विनोद मालवीय की नाड़ी जांच कर किया।शिविर में कोयलांचल क्षेत्र से हजारों की तादाद में मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि वे जिले में निरंतर मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में कार्यों को कर रहे हैं। नर सेवा श्री नारायण सेवा के अंतर्गत उनके द्वारा आम नागरिकों दीन दुखियों की स्वास्थ्य की चिंता को करते हुए निरंतर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। अभी तक दस हजार से भी अधिक मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा चुके हैं। आज शिविर का मुख्य उद्देश्य निसंतान दंपतियों को संतान सुख प्राप्ति एवं महिलाओं संबंधित रोगों का निदान हेतु शिविर आयोजित किया गया। डॉक्टर भाग्यश्री गावंडे का परासिया में यह तृतीय शिविर हमने आयोजित किया। इसके पूर्व में भी बहुत से निसंतान दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति हुई है। सभी मरीजों को डॉक्टर भाग्यश्री गावंडे के द्वारा नि:शुल्क आयुर्वेद दवाइयां वितरण की गई है। शिविर में नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष महेश सोमकुवर, पार्षद पवन सूर्यवंशी,नपा पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय, जैन समाज अध्यक्ष भरत जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष कतिया समाज सुखनंदन जावरे,गोविंद चौबे, नवल सिंह परिहार, बसन्त मालवी,राजेश पटेरिया, जगदीश सेतिया,मानी अरोरा, कैलाश रावत,आशीष छोटू राय, युवराज चौरसिया,मुकेश अग्रवाल, सेफ खान विषेष रूप से उपस्थित रहे। गावंडेज मध्यभारत आयुर्वेदिक अनुसंधान केंद्र सौसर से डॉ राजेश गावंडे, अपूर्ववा महेश्वरी, कल्याणी कामले एवं दुर्गा पंचराम ने अपनी सेवा दी*


