![]() |
उप संचालक पशुपालन व डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि जागरूकता शिविर में ग्रामवासियों को एल.एच.डी.बीमारी रोकने के संबंध में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई तथा ग्रामवासियों को इस बीमारी से बचाव से संबंधित पम्पलेट भी वितरित किये गये । शिविर में सहयोगी दल के रूप में डॉ.पंकज, डॉ.बघेल और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री अमित उपस्थित थे । उन्होंने बताया कि ग्राम कोड़ामऊ में निर्माणाधीन गौ-शाला के निरीक्षण के दौरान सरपंच से गौ-शाला का कार्य पूर्ण नहीं होने के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई और शीघ्र ही गौ-शाला का कार्य पूर्ण कराने के लिये सरपंच को आश्वस्त किया ।


