![]() |
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिन्दवाड़ा में आज “हिन्दी में ज्ञान का प्रकाश" एवं "एक दीपक मातृभाषा के नाम" कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े और शिक्षाविद ओ.पी.शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी चौरागढ़े ने कहा कि 16 अक्टूबर से म.प्र. में चिकित्सा एवं तकनीकी विषयों का अध्ययन हिन्दी में शुरू होने जा रहा है जिससे चिकित्सा एवं तकनीकी का मातृभाषा में अध्ययन ग्रामीण परिवेश के मेघावी छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। शिक्षाविद श्री शर्मा ने दैनिक जीवन में हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों की वर्तमान परिस्थिति में नितांत आवश्यकता है। प्राचार्य अवधूत काले ने अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुये विद्यार्थियों को हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक प्रभात सोनी ने किया। इस दौरान समस्त स्टॉफ व विद्याथीगण उपस्थित थे ।


