मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी निर्देशानुसार राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रत्येक माह की 7, 8 और 9 तारीख को "अन्न उत्सव" का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान से नोडल अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के प्रावधानों के अनुसार सम्मिलित पात्र परिवारों को रियायती दर पर नियमित और पीएमजीकेएवाय के निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है । जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की गई है कि वे उचित मूल्य दुकानों पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खाद्यान्न सामग्री प्राप्त करें ।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावी ने बताया कि अन्न उत्सव के लिये निर्धारित दिवसों के अतिरिक्त अन्य दिवसों में भी शासकीय उचित मूल्य दुकानें पूर्वानुसार अपने निर्धारित दिवसों में खुली रहेंगी तथा उपभोक्ताओं को राशन का नियमित रूप से वितरण किया जायेगा । उन्होंने सभी हितग्राहियों से यह भी अपील की है कि वे संबंधित उचित मूल्य दुकानों पर परिवार के मुखिया और अन्य सभी सदस्यों की ई-केवायसी व मोबाईल नंबर दर्ज करायें


