![]() |
आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ.विजय पराडकर ने बताया कि अगले 120 घंटों के दौरान 5 से 9 अक्टूबर तक मध्यम से घने बादल रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29-34 डिग्री.सेन्टीग्रेट और न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री.सेन्टीग्रेट के मध्य रहने तथा अधिकतम सापेक्षित आर्द्रता 93-97 प्रतिशत और न्यूनतम सापेक्षित आर्द्रता 52-76 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिशाओं में बहने एवं 6-11 कि.मी.प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।


