एक आपराधिक प्रकरण में 10 हजार रूपये के पुरस्कार की उद्घोषणा
छिन्दवाड़ा/ 24 नवम्बर 2022/ पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने बताया कि जिले के थाना सौंसर में दर्ज अपराध क्रमांक-275/22 में धारा 420,409,467,468,471,120-बी ता.हि., में फरार आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर जिला के कन्हान रोड, तारसा रोड, कन्हान सिहोरा के निवासी 55 वर्षीय अजय पिता रमेश खंडेलवार, एम.आई.जी.-16 चित्रकूट काम्पलेक्स नागपुर के निवासी विनय पिता योगानंद मिश्रा और इंप्रेस सिटी गणेश पेठ नागपुर के निवासी पवन पिता किशनलाल जैन की तलाश,
गिरफ्तारी व पतासाजी में जनसहयोग की अपेक्षा है। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुये फरार आरोपी की तलाश, पतासाजी या गिरफ्तारी में सहायक होने या जानकारी देने वाले को 10 हजार रूपये का पुरस्कार देने की उद्घोषणा की है। इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07162-244888 अथवा थाना सौंसर के दूरभाष क्रमांक-07165-220023 पर सूचना दी जा सकती है।
![]() |


