आयोजन समिति को विधायक श्री शाह द्वारा प्रदान की गई 5000 रुपए सहयोग राशि।
क्षेत्र की जनता के सुख दुख के साथी विधायक श्री शाह को ग्राम वासियों ने दिया हार्दिक धन्यवाद
अमरवाड़ा विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत छाताकला के ग्राम भौैर गड़ में (दिनांक 22/11/22)बड़ादेव स्थापना दिवस सामाजिक कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह शामिल हुए। क्षेत्र के एकमात्र ग्राम भेाैर गड़ में प्रतिवर्ष बड़ादेव स्थापना दिवस मनाया जाता है। ग्रामवासी एकजुट होकर पूर्ण निष्ठा से अपने आराध्य बड़ा देव के स्थापना दिवसपर्व को मनाते हैं। अपने सामाजिक सगा जनों के बीच पहुंचकर विधायक श्री शाह ने ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही इस पावन उत्सव पर सभी ग्राम वासियों की आस्था की तारीफ करते हुए आयोजक समिति को 5000 रुपए का नगद सहयोग प्रदान किया। अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख के साथी विधायक श्री शाह को अपने बीच पाकर ग्राम वासियों ने हृदय से धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच भगतराम धुर्वे, समिति के सदस्य विपत लाल गज्जाम, चंद्र निकेश तेकाम एवं कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज डेहरिया तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


