डीईओ श्री भीमनवार ने हरी झंडी दिखाकर पेंच नेशनल पार्क के लिये किया रवाना दल में जिले के बच्चे भी हुए शामिल
 |
|
राज्य स्तरीय बाल मोगली महोत्सव पेंच नेशनल पार्क सिवनी में 18 से 20 नवंबर तक आयोजित किया गया है जिसमें पूरे मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिलों के चयनित छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हो रहे हैं। इसी तारतम्य में पेंच नेशनल पार्क बाल मोगली महोत्सव में शामिल होने प्रदेश के 19 जिलों के 114 मोगली मित्र छिंदवाड़ा में देर रात पेंचवेली और पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचे जिसमें प्रत्येक जिलों से 2 जूनियर व 2 सीनियर वर्ग के स्कूली बच्चे और दो शिक्षकों में एक पुरुष व एक महिला शिक्षिका शामिल हैं । नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में स्कूल शिक्षा विभाग ने इन मोगली मित्रों का छिंदवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया और रेलवे स्टेशन के पास स्थित जनसेवक स्कूल में रुकने और भोजन की व्यवस्था की गई । जिला शिक्षा अधिकारी श्री आई.एम.भीमनवार ने आज इन मोगली मित्रों को हरी झंडी दिखाकर पेंच नेशनल पार्क सिवनी के लिए रवाना किया जिसमें छिंदवाड़ा जिले के 4 छात्र-छात्रायें और शिक्षक श्री विनोद तिवारी, श्री धीरेंद्र दुबे व शिक्षिका सुश्री भावना शर्मा का दल भी शामिल होकर रवाना हुआ।
ईको क्लब के जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ने बताया कि सभी मोगली मित्रों को छिंदवाड़ा में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन स्थलों पतालकोट, देवगढ़, गोदड़देव, सप्तधारा व कुकड़ीखापा सहित अनेकों पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रदान की गई। सभी मोगली मित्रों ने छिंदवाड़ा जिले की सतपुड़ा की वादियों की प्रशंसा करते हुये छिंदवाड़ा जिले को एक हरियालीनुमा जिला बताया। प्राचार्य श्रीमती मनीषा मिश्रा, श्री दिलीप ढोके व श्री सनोडिया, इको क्लब के जिला नोडल अधिकारी श्री तिवारी, क्विज मास्टर श्री धीरेंद्र दुबे, श्रीमती ज्योति साहू व श्री शाहिद अंसारी सहित संकुल की पूरी टीम और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के श्री महेश बर्मन व समस्त स्टाफ ने सभी मोगली मित्रों को सहजकर्ता के रूप में अपना मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्री हरिओम झिरवार भी उपस्थित थे।