मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रृंखला की कड़ी में आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित मैदान में स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों, अधिकारी, कर्मचारियों, व्यापारी संगठनों, स्व-सहायता समूहों व ब्रांड एम्बेसडरों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी सहभागियों को शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्याओं के पूजन अर्चन, मध्य प्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के प्रतीकस्वरूप 67 दीपों के प्रज्जवलन और मध्यप्रदेश गान के गायन से किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर भी माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके बाद नवरत्न हैप्पी क्लब ने उनके द्वारा कंपोज किए गए स्वच्छता गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल के वीडियो संदेश का प्रसारण भी किया गया जिसमें उन्होंने सभी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में छिंदवाड़ा जिले को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने की बधाई दी और अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में भी और बेहतर करने का भरोसा जताया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, श्री रमेश पोफली, श्री शेषराव यादव व श्री दौलत सिंह ठाकुर, नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, अन्य पार्षद व स्थानीय जन प्रतिनिधिगण, एसडीएम अतुल सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह, नगरपालिक निगम के कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली व सहायक आयुक्त श्री आर.एस.बाथम सहित अन्य निगम अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। निगम के कार्यपालन यंत्री श्री चंदेली ने स्वागत भाषण दिया व स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में छिंदवाड़ा शहर द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों की जानकारी दी। ज्ञातव्य हो कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में छिंदवाड़ा शहर ने प्रदेश स्तर पर प्रथम, 1 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों में ओवरआल राष्ट्रीय स्तर पर 14वीं और 1 से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों में सिटीजन फीडबैक कैटेगरी में छिंदवाड़ा शहर ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री साहू ने अपने उद्बोधन में सभी सफाई मित्रों को छिंदवाड़ा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च रैंक दिलाने के लिए बधाई दी। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री पांडे ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत कलेक्टर एवं तत्कालीन प्रशासक नगर निगम श्री सुमन का जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान किया गया जिनके मार्गदर्शन में नगर निगम छिंदवाड़ा को यह उपलब्ध हासिल हुई। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त श्री आर.एस.बाथम और स्वास्थ्य निरीक्षक सर्वश्री अनिल मालवी, अरुण गढ़ेवाल, मंगेश पवार, रामवृक्ष यादव, सुनील मालवी और अनिल लोट सहित शहर के सभी 48 वार्डों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया गया। समाज के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों, दिव्यांगजनों, स्व-सहायता समूहों, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर सहित अन्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में निगम के वित्त उपायुक्त श्री कमलेश निर्गुड़कर ने सभी आमंत्रितों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला द्वारा किया गया।

