![]() |
*छिंदवाड़ा।* तामिया महोत्सव 2022 के आयोजन के दृष्टिगत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज जिले के तामिया के पातालकोट क्षेत्र का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने आगामी माह में आयोजित तामिया महोत्सव और विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों के आयोजन स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया और प्रशासनिक अधिकारियों को तैयारी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । इस दौरान अपर कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम जुन्नारदेव एम.आर.धुर्वे, तहसीलदार तामिया, सीईओ जनपद पंचायत तामिया और जिला पुरातत्व, पर्यटन और संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत साथ में थे।


