![]() |
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि भारत निर्वाचन निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के प्रारूप का 9 नवंबर को प्रकाशन किया जा चुका है और मतदाताओं से आगामी 8 दिसंबर तक दावे/आपत्तियां मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बी.एल.ओ. के माध्यम से प्राप्त किये जायेंगे । पुनरीक्षण अवधि में जिन मतदाताओं की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं, ऐसे मतदाताओं के नाम जोड़े जायेंगे और फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के कार्यक्रम की अर्हता तिथि एक जनवरी 2023 के मान से 5 जनवरी को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा । सभी राजनैतिक दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की प्रति उपलब्ध कराकर उनसे विशेष अभियान दिवस के दौरान पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया । बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि भारत निर्वाचन आयोग से नवीन मतदान केन्द्रों का अनुमोदन प्राप्त होने के बाद जिले के विधानसभा क्षेत्र-122-जुन्नारदेव में 2 नवीन मतदान केन्द्रों की वृध्दि के साथ ही आयोग से विलोपित मतदान केन्द्रों का अनुमोदन प्राप्त होने के बाद जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र 122- जुन्नारदेव में 12 मतदान केन्द्र, 125-सौंसर में 11 मतदान केन्द्र, 126-छिंदवाडा में 4 मतदान केन्द्र, 127-परासिया में 14 मतदान केन्द्र और 128-पांढुर्णा में 6 मतदान केन्द्र को मिलाकर कुल 47 मतदान केन्द्र विलोपित किये गये हैं। जिले में पूर्व में अनुमोदित मतदान केन्द्र 1953 में से 47 मतदान केन्द्र विलोपित किये जाने पर वर्तमान में जिले में कुल 1908 मतदान केन्द्र हो जायेंगे।
बैठक में बताया गया कि मतदाता संख्या के विश्लेषण अनुसार जेण्डर रेशो जिले के जेण्डर रेशो के अनुपात में कुछ मतदान केन्द्रों में कम है। इन मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओ और बी.एल.ओ. आदि का सहयोग लिया जाकर जेण्डर रेशो में सुधार लाने के लिये सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 में अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र महिला मतदाताओं के नाम जोडे जाने के लिये निर्देशित किया गया है। राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने बी.एल.ए. के माध्यम से जिन महिला मतदाताओं के नाम सम्मिलित नहीं हुये हैं, ऐसे मतदाताओं के नाम जोडने के लिये प्रेरित कर जेण्डर रेशो में सुधार लाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बी.एल.ए.की सूची भी उपलब्ध करायें। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के दौरान जिले में जिन 3623 मतदाताओं के फोटोग्राफ्स धुंधले/अस्पष्ट/ब्लैक एण्ड वाईट हैं और जिन मतदाताओं के पास एम.पी.सीरीज वाले ब्लैक एण्ड वाईट फोटो हैं, ऐसे मतदाताओं से फार्म-8 भरकर रंगीन फोटोग्राफ्स के साथ आवेदन बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराकर मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र भी प्राप्त कर सकते हैं।


