कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम संपन्न हुआ । अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया को जनसुनवाई कार्यक्रम में आज जिले के शहरी एवं ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये 204 आवेदन प्रस्तुत किये जिनकी उन्होंने सुनवाई की । आज जनसुनवाई में मुख्य रूप से आवासीय पट्टा प्रदाय करने, आर्थिक सहायता, संबल योजना का लाभ दिलाने, पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान आवंटित करने, गरीबी रेखा कार्ड और राशन कार्ड बनाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी ।
अतिरक्त कलेक्टर श्री सनोडिया ने विभिन्न आवेदनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया । जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम मेहगोरा की श्रीमती सोनम यदुवंशी ने राजस्व रिकार्ड की जमीन में हेराफेरी व छेड़छाड़ को ठीक करने, ग्राम कुकुरमुंडा की श्रीमती बाला बाई ने पावती बनाने, ग्राम खिरेटीमाल के श्री हेमंत कवरेती ने मजदूरी की बकाया राशि दिलाने, ग्राम कुरंगला की श्रीमती बसंती भारती ने पति की वाहन दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम खेरीमिराजी के श्री सुनील कंगाले ने राशन कार्ड बनाने, छिंदवाड़ा नगर के श्री सोहनलाल कुमरे ने स्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम पंचायत मोहपानीमाल के सभी ग्रामवासियों ने उचित मूल्य की दुकान से राशन का वितरण कराने, चांदामेटा की श्रीमती कायनात बानो व श्रीमती शहनाज बानो ने संबल योजना की राशि दिलाने, ग्राम सटोटी की श्रीमती पूनम इनवाती द्वारा नया दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने, ग्राम उपली की श्रीमती बजारी महलवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गांगीवाड़ा की श्रीमती सविता डेहरिया व श्रीमती देवकी डेहरिया ने भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम नेहरिया के श्री सुनील ढाकरिया ने भू-माफिया से जमीन का कब्जा हटवाने, ग्राम गारादेही के श्री झनकलाल सरेयाम ने भूमि की लीज का नवीनीकरण नहीं करने, ग्राम चांद की श्रीमती सावित्री बाई ने आम रास्ता में हुये अवैध कब्जे को हटाने, ग्राम लहगड़ुआ के श्री सालकराम सूर्यवंशी ने सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन व अन्य स्वत्व दिलाने, ग्राम इकलहरा की श्रीमती मंगलवती यादव ने पति की मृत्यु होने पर श्रम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार अनावेदकों से आर्थिक सहायता राशि दिलाने, ग्राम खामखेड़ा की श्रीमती कमलवती आमरे ने अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा राशि दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की व तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि सभी एसडीएम और खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुये ।


