धान उपार्जन के पंजीकृत कृषकों की धान विक्रय के लिये स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया आज से प्रारंभ जिले के सभी पंजीकृत कृषकों से निर्धारित तिथि व समय का स्लॉट बुक करने की अपील
राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में 28 नवंबर 2022 से धान उपार्जन का कार्य प्रारंभ किया जायेगा जो आगामी 16 जनवरी 2023 तक चलेगा । जिले में धान खरीदी के लिये 8 खरीदी केन्द्रों का निर्धारण किया गया है । शासन की प्रक्रिया के अनुसार कृषकों को उपज बेचने के लिये स्लॉट बुकिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा स्लॉट बुकिंग नहीं होने पर कृषक उपज का विक्रय नहीं कर सकेंगे । कृषकों की सुविधा के लिये खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य के अंतर्गत धान उपार्जन के पंजीकृत कृषकों की धान विक्रय के लिये 23 नवंबर से स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया शासन स्तर से प्रारंभ की जा चुकी है। जिले के कृषक अपनी उपज विक्रय के लिये नजदीकी समिति/एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क सेंटर अथवा स्वयं mpeuparjan.nic.in के माध्यम से स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि जिले के कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिये सेवा सहकारी संस्था अमरवाडा, विपणन सहकारी संस्था अमरवाडा, लेम्पस सहकारी समिति हर्रई, लैम्पस सहकारी समिति करेल, लैम्पस सहकारी समिति चांवलपानी, लेम्पस सहकारी समिति छिन्दीकामथ, विपणन सहकारी संस्था छिन्दवाडा और सेवा सहकारी समिति झिलमिली का निर्धारण किया गया है। उन्होंने जिले के सभी पंजीकृत कृषकों से अपील की है कि वह अपनी सुविधानुसार नजदीकी उपार्जन केन्द्र का चयन कर निर्धारित तिथि व समय का स्लॉट बुक करें ।


