अग्रणी बैंक द्वारा 25 नवंबर को दोपहर 12 बजे से नागपुर रोड छिंदवाड़ा स्थित मणिमहल लॉन में राष्ट्रव्यापी सघन जागरूकता अभियान 2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री मिथिलेश कुंवर, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री शरद गोयल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक श्री कृष्ण कुमार सोनी, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री घनश्याम महाजन, नाबार्ड की जिला प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, सभी स्थानीय बैंकों के शाखा प्रमुख और शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे । अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रकाश भंडारे ने सभी से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की है ।


