![]() |
![]() |
अमरवाड़ा--अमरवाड़ा एक कुत्ता का बच्चा गलती से 9 फीट गहरे पाइप में गिर गया।स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगरपालिका एवं पशु चिकित्सालय के लोगों को दी। इसके बाद घंटों *अमरवाड़ा के दरिया दिल अधिकारी कर्मचारियों की* राह देखते रहे उसके बावजूद भी कोई कर्मचारी नहीं पहुंचे इससे संदेह होता है कि पशु चिकित्सालय एवं नगर पालिका मैं पदस्थ आदि कर्मचारी को बेजुबान पशुओं की कोई चिंता नहीं है ऐसे ही आज देखने को मिला अमरवाड़ा में काटे गए अवैध खम्मो राहगीरों एब पशुओं के साथ हो रही घटनाएं जो नगर पालिका ने काटने के बाद पाइप को छोड़ दिया है छूटा पाइप में या तो राहगीरों के पैर फंस रहे हैं या कोई बेजुबान जानवर गिर रहा है बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं काटे गए पाइप
समाजसेवियों ने बचाई कुत्ते के बच्चे की जान
अधिकारी कर्मचारियों को फोन लगाने के बाद घंटो नहीं पहुंचने के बाद तुरंत स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कियाऔर तकरीबन 4 घंटे के प्रयास के बाद पाइप को कटर मशीन से कटवा कर मासूम कुत्ते के बच्चे को सही सलामत गहरे पाइप से बाहर निकाला गया।



