प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भोपाल में आज जनजाति गौरव दिवस समन्वयक कार्यशाला संपन्न हुई । नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम के निर्देशन में सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया/लाइजनिंग ऑफिसर के नेतृत्व में जिले के 4 आदिवासी विकासखंडों तामिया, जुन्नारदेव, हर्रई और बिछुआ के 156 आदिवासी जनप्रतिनिधियों को इस जनजाति गौरव दिवस समन्वयक कार्यशाला में सहभागिता दिलाई गई । इस कार्य में आदिवासी विकासखंडों के अधीक्षकों का वाहन प्रभारियों के रूप में विशेष सहयोग रहा ।