जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक 14 नवंबर को प्रात: 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा इस बैठक की पूर्व तैयारी के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों को बैठक में प्रस्तुत करें तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी समस्यायें आ रही हैं, उनका निराकरण करें और बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में सुझाव भी दें । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, डीएसपी यातायात श्री सुदेश कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.गिरीश बी.रामटेके, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एन.के.शास्त्री और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।