मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के ज़िला समन्वयक पवन सेहगल के निर्देशन मे एवम विकासखंड
समन्वयक संजय बाम् ने जी के मार्ग दर्शन मे जुन्नार देव के सेक्टर क्रमांक 4 दमुआ के ग्राम पंचायत भाकरा मे बैठक का आयोजन किया जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें ऊर्जा संरक्षण स्वच्छ भारत अभियान जल संरक्षण नशा मुक्ति अभियान की जानकारी दी गई एवं लोगों को नशे से होने वाली बुराइयों को बताया गया एवं शपथ दिलाई गई एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों कार्यों के विषय मे जानकारी दी गई जिसमें नवांकुर संस्था प्रमुख रामरतन बेलवंशी जन मानस सामाजिक विकास संस्थान ना दना परामर्शदाता प्राची विस्वकर्मा प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ग्राम पंचायत भाकरा के सरपंच श्रीमती ममता धुर्वे सचिव सुखदयाल नाग् वंशी उपसरपंच मुकेश सलाम जी का
विशेष योगदान रहा एवं सभी लोगों को शासन की महत्वकांक्षी योजना अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को कहा गया जिससे शासन की स्वर्णिम प्रदेश की संकल्पना साकार हो सके और पेसा एक्ट के उद्देश्य बताए पेसा एक्ट की मुख्य पांच बातें
1जमीन आपकी
2जल आपका
3जंगल आपकी
4श्रमिकों के अधिकार का विशेष ध्यान 5स्थानीय संस्थाओं परंपराओं और संस्कृति का संवर्धन और संरक्षण
यह अधिनियम जनजातीय समुदाय को भी स्वशासन का अधिकार प्रदान करता है। इसका उद्देश्य सहयोगी लोकतन्त्र के तहत ग्राम प्रशासन स्थापित करना और ग्राम सभा को सभी गठिविधियों का केंद्र बनाना है। इसमें जनजातीय समुदाय की परम्पराओं और रिवाजों की सुरक्षा और संरक्षण का भी प्रावधान किया गया है।