![]() |
जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के ग्राम देलाखारी के पंचायत भवन में गत दिवस प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत 6 दिवसीय सामान्य उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 20 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई ।
जिला पंचायत के कौशल विकास अधिकारी श्री विनम्र धाकड़ ने बताया कि प्रशिक्षण का शुभारम्भ ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रश्मि उइके, उप सरपंच श्री राज साहू व सचिव श्री ओमप्रकाश साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । समापन कार्यक्रम के पूर्व गत दिवस ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी के डायरेक्टर श्री एच.एन. सेगर द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई । उद्यमिता विकास संस्था के निदेशक श्री सेंगर और आरसेटी के संकाय प्रभारी श्री सौरभ पटेल के साथ ही जिला पंचायत छिंदवाड़ा के कौशल विकास अधिकारी श्री संदीप जैन और श्री धाकड़ ने भी प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन देकर उनका उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का समापन मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा देलाखारी के मैनेजर श्री सौरभ गौतम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया ।


