मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत छठवें दिन की थीम "वन्य प्राणी संरक्षण जागरूकता" पर आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने वृहद स्तर पर वन्य प्राणी सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के निर्देशन और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.पी.आर.चंदेलकर व प्रोफेसर डॉ.अमिताभ पांडे के संरक्षण और इको क्लब प्रभारी डॉ.ऋतु शर्मा के मार्गदर्शन व इको क्लब अध्यक्ष श्री ललित साहू एवं सचिव श्री नीलेश ब्रम्हने के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से वन्य प्राणी सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सर्वश्री लोकेश सनोडिया, दीपिका बंदेवार, विशाल सलामे, शिवांगी वानखेड़े, चंचलेश डेहरिया और बडी संख्या में इको क्लब के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की । इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनमानस के मन में वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना था ।