 |
|
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जुन्नारदेव के द्वारा ग्राम पंचायत गोप के आदिवासी छात्रावास में ग्राम पंचायत गोप के सरपंच सचिव आदिवासी छात्रावास के प्रधान पाठक और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सीएमसीएलडीपी मुकेश बेलवंशी का प्रोजेक्ट कार्य हेतु ग्राम पंचायत गोप में जाकर 1 नवंबर 2022 मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का 67 वा स्थापना दिवस मनाया गया ग्राम पंचायत गोप की सरपंच श्रीमती सविता लोबो छात्रावास अधीक्षक अजय मारवाड़ी राजपूत और अजय विश्वकर्मा तथा गांव के समस्त ग्रामवासी और छात्रावास के छात्र की उपस्थिति में या कार्यक्रम करवाया गया है जिसमें 750लोगो ने हिस्सा लिया जिसमे प्रदेश में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के प्रति संकल्प लेते हुए शपथ लिया गया विकासखंड समन्वयक संजय बामने के मार्गदर्शन में मेरे सहपाठी गण उमेश पंद्राम अजय सीरसाम गौतम बेलवंशी अजय सिंह सिरसाम आजाद नागवंशी के साथ मिलकर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साथ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत संकल्प लिया गया ना हम नशा करेंगे और ना ही नशा करने देंगे 12 बजे प्रभात रैली के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयघोष लगाते हुए रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त ग्राम पंचायत गोप के प्रतिनिधि मौजूद रहे मध्य प्रदेश भारत के मध्य भाग में स्थित है इसी कारण से मध्य प्रदेश और ह्रदय प्रदेश के नाम से जाना जाता है 1947 में जब देश आजाद हुआ था तो
 |
|
मध्य भारत और विंध्य प्रदेश को मिलाकर मध्य प्रदेश का गठन किया गया था 1950 में मध्य प्रांत का नाम बदल कर मध्यप्रदेश दिया गया था यहां के जंगलों में सबसे ज्यादा बाघ हैं इसी कारण से इसे टाइगर स्टेट के नाम से भी जाना जाता है मध्यप्रदेश का निर्माण सीपी एंड बरार मध्य भारत ( ग्वालियर चंबल) मध्यप्रदेश और भोपाल से मिलकर हुआ था महाकौशल ग्वालियर चंबल विंध्य प्रदेश और भोपाल के आसपास के हिस्सों को मिलाकर इस राज्य का गठन किया गया था 1 नवंबर 1956 को प्रदेश के गठन के साथ ही इसकी राजधानी और विधानसभा का चयन भी कर लिया गया भोपाल को मध्य प्रदेश की राजधानी के रूप में चुन लिया गया राजधानी बनने के बाद 1972 में भोपाल को जिला घोषित कर दिया गया मध्य प्रदेश के गठन के समय कुल जिलों की संख्या 43 थी प्रदेश की राजधानी बनाई गई थी।