मृत गाय का जन सहयोग से निर्धारित विधि-विधान द्वारा किया गया अंतिम संस्कार
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार द्वारा गत दिवस जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम मोठार की गौ-शाला में एक गाय के मृत होने की व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल एक खबर के संबंध में वस्तुस्थिति की जांच कराई गई । जांच में गाय के विकलांग होने के कारण अनियंत्रित होकर कुंए में गिरने से मृत्यु होना पाया गया । मृत गाय का जन सहयोग से निर्धारित विधि-विधान द्वारा अंतिम संस्कार किया गया । मृत गाय को कुये में फेंकने की वायरल खबर निराधार व असत्य पाई गई ।
उप संचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ.पक्षवार ने बताया कि गौ-शाला के नोडल ऑफिसर डॉ.राकेश चेडगे द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में वस्तुस्थिति का उल्लेख किया गया है कि प्रात: के समय गौ-शाला की सफाई के दौरान गायों को बाहर निकाला गया । इसी दौरान एक विकलांग गाय गौ-शाला के समीप बने कुये में अनियंत्रित होकर गिर गई जिसे उपस्थित व्यक्तियों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया, किन्तु पानी अधिक होने के कारण जब तक गाय को बाहर निकाला गया, वह मृत पाई गई । गाय की मृत्यु के बाद मृत गाय के शव का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गई और गढ्डा कराकर विधि-विधान से सम्मानपूर्वक मृत गाय का अंतिम संस्कार किया गया । गौ-शाला की सभी गायों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है और सभी गाय स्वस्थ पाई गई हैं। वर्तमान में गौ-शाला में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है । उन्होंने बताया कि जिले की गौ-शालाओं में पशुओं के उपचार और अन्य आवश्यक कार्यो के लिये विभागीय नोडल अधिकारियों और सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पूर्व से ही की जा चुकी है तथा सभी नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी गौ-शाला से किसी गाय के बीमार होने अथवा अन्य कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें ।


