प्रदेशव्यापी नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत म.प्र.जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था और ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा जिले के विकासखण्ड सौंसर के नगर पिपलानारायणवार और ग्राम गांगतवाडा व बानाबाकोड़ा में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों को नशामुक्ति के लिए जागरूक कर शपथ दिलाई गई।
संस्था प्रमुख श्री श्यामराव धवले ने बताया कि नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत संस्था द्वारा समाज के सभी वर्गो में बढ़ती हुई मद्यपान व मादक पदार्थ/द्रव्यों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम व इनसे होने वाले दुष्परिणामों से युवाओं और समाज को अवगत कराया जा रहा हैं । संस्था समन्वयक श्री विजय वनकर ने नशे के दुष्परिणाम बताकर नशे से दूर रहने का आव्हान किया। इस अवसर पर संस्था के श्री दुर्गा ढोक, शिक्षकगण सर्वश्री अशोक लिखारे, विद्या गुर्वे, गणेश राऊत, प्रवीण नांदेकर, धनराज सरोदे, प्रदीप गोहत्रे, सुनील कोठे, अरूण कोचे, उमेश डोंगरे, ईश्वर नेवारे, सतीश डेहरवार, शालू कोठे, राजेश कोल्हे आदि उपस्थित थे।


