![]() |
राज्य शासन द्वारा दिव्यांग जनों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र छिंदवाड़ा में फिजियोथेरेपी यूनिट की व्यवस्था की गई है। इस यूनिट में लकवा, कमर दर्द, गर्दन दर्द, जोड़ो का दर्द, फ्रेक्चर के बाद होने वाली अकडन-जकड़न, गठिया वात, साइटिका, सेरेब्रल पाल्सी, ऑटिज्म, डाउन सिन्ड्रोम आदि समस्याओं से ग्रसित दिव्यांग जनों को सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.दीपिका वर्मा द्वारा अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से नि:शुल्क फिजियोथेरेपी दी जायेगी। जिले के दिव्यांग जन इस सुविधा का लाभ लेते हुये मोहबे मार्केट छिंदवाड़ा स्थित प्रताप शाला में संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आकर अपना निःशुल्क उपचार करवा सकते हैं।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रशासनिक अधिकारी श्री पंचलाल चंद्रवंशी ने बताया कि इस केन्द्र में ऐसे व्यक्ति जिन्हें कम सुनाई देता है के लिये ऑडियोलॉजी और ऐसे व्यक्ति जिन्हें बोलने में किसी भी प्रकार की समस्या हो के लिये स्पीच थैरेपी की विशेष शिक्षा तथा दृष्टिबाधित दिव्यांग के शिक्षण-प्रशिक्षण के लिये ओरियेन्टेशन मोबिलिटी और साइकोलॉजिकल काउंसलिंग की भी निःशुल्क सुविधा दी जाती है। जिले के ऐसे व्यक्ति जो किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रसित हैं, वे जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आकर अपना निःशुल्क उपचार करवा सकते है।


