उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना पैराई वर्ष 2022-23 में गन्ना खरीदी के संबंध में 24 नवंबर को शाम 5:30 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शुगर मिल मालिकों और कृषकों की बैठक का आयोजन किया गया है । उन्होंने इस बैठक में सभी शुगर मिल मालिकों और कृषकों के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से बैठक में उपस्थिति का अनुरोध किया है ।