![]() |
फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.सनोडिया के मार्गदर्शन में आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा में प्राचार्य डॉ.पी.आर.चंदेलकर, नोडल अधिकारी व तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला एवं नेशनल लेबल मास्टर ट्रेनर डॉ.पी.एन.सनेसर व स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनर श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर की उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा ई.एल.सी.क्लब की गतिविधि, नुक्कड़ नाटक, चुनाव पाठशाला, जागरूकता रैली आदि गतिविधियां संपन्न हुई । इस अवसर पर डॉ.लक्ष्मीचंद, डॉ.निधि डोडानी, डॉ.टीकमणि पटवारी, प्रो.महेंद्र साहू, आकाश पटेल, अनिरूध्द देशवाडे, अनिमेष देशवाड़े, प्रखर, सक्षम, विजय, कैम्पस एंबेसेडर श्री चंचलेश डहेरिया और विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।


