इस दौरान मध्यप्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा और प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनीष सिंह भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित जिला है और यहां नये उद्योग लगाने और निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।
 |
|
बालाघाट जिले में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपति हर्ष और निश्चित त्रिवेदी से की चर्चा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने 21 नवंबर 2022 को भोपाल में अपने निवास पर बालाघाट जिले में उद्योगों में निवेश को लेकर जिले के युवा उद्यमी हर्ष और निश्चल त्रिवेदी से चर्चा की। इस दौरान मध्यप्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा और प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनीष सिंह भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालाघाट जिला नक्सल प्रभावित जिला है और यहां नये उद्योग लगाने और निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। नये उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को हर संभव मदद दी जाएगी। बालाघाट जिले के बोड़ुन्दाकला में उद्योग स्थापना के लिए प्रदेश सरकार सड़क, बिजली, पानी की बुनियादी सुविधाओं के लिए हर संभव मदद देगी। जिससे यहां पर नये उद्योग लग सकेंगे। चर्चा के दौरान उद्यमी हर्ष और निश्चल त्रिवेदी ने बताया कि उनके द्वारा बोड़ुन्दाकला में फेरो मैंगनीज प्लांट के लिए 210 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। उनके द्वारा वारासिवनी के सावंगी में फेरो मैंगनीज प्लांट में पहले 100 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है और 60 करोड़ रुपये का नया निवेश किया जा रहा है।