 |
|
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेंद्र नारायण और जनपद पंचायत जुन्नारदेव के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन यदुवंशी द्वारा आज जनपद पंचायत जुन्नारदेव में फीता काटकर आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ करने के साथ ही आजीविका उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस कैफे में मां अग्नि स्व-सहायता समूह दातला द्वारा चाय नाश्ता का विक्रय करने के साथ ही समूह द्वारा बने उत्पादों का भी विक्रय किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि मां अग्नि स्व-सहायता समूह द्वारा दोना पत्तल, टेराकोटा, वाशिंग पाउडर, आचार, पापड़, बिजोरी, बैग आदि तैयार किए जा रहे हैं और भूमि समूह द्वारा टेराकोटा का कार्य किया जा रहा है जो राज्य स्तर तक अपनी पहचान बना चुका है । इस अवसर पर एसडीएम श्री एम.आर.धुर्वे, तहसीलदार सुश्री रेखा देशमुख, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सुश्री रश्मि चौहान, डीपीएम एसआरएलएम श्रीमती रेखा अहिरवार, प्रभारी ब्लॉक प्रबंधक श्री मनोज कुमार पटेल, सहायक ब्लॉक प्रबंधक श्री फिरोज दीवान, ब्लॉक टेक्निकल को-आर्डिनेटर श्री अर्पित श्रीवास, ब्लॉक टेक्निकल को-आर्डिनेटर श्री अजितेश ठाकुर, श्री बाबूलाल चंचल व श्री सुनील भारती और समूह की महिलायें उपस्थित थीं ।