![]() |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर 12 नवंबर को दोपहर 12:30 बजे से आदिवासी प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया हैं । इस सम्मेलन में शामिल होने के लिये आज जिले के 4 आदिवासी विकासखंडों जुन्नारदेव, तामिया, हर्रई और बिछुआ के 156 आदिवासी प्रतिनिधियों के दलों को विशेष बस से भोपाल के लिये रवाना किया गया ।
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि जिले के शासकीय नंदलाल सूद उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव, जनपद पंचायत तामिया ऑफिस के पास, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हर्रई और जनपद पंचायत बिछुआ ऑफिस के पास से बसों में आदिवासी प्रतिनिधियों के दलों को भोपाल के लिये रवाना किया गया ।


