जिला आयुष अधिकारी डॉ.दत्तात्रेय भदाड़े के निर्देशानुसार आयुर्वेद चिकित्साधिकारी जटामा डॉ.कनिका सिंह और सी.एच.ओ.डॉ.रश्मि धुर्वे के मार्गदर्शन में आज ग्राम चारगाँव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में योग प्रशिक्षक श्री प्रेमचन्द सोनमहेर और योग सहायक श्री बंटी विश्कर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही प्रतिदिन योग करने के लिये प्रेरित किया गया और नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुये नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया ।


