मध्यप्रदेश हाथकरघा क्षेत्र के उत्कृष्ट एवं परंपरागत संस्कृति का संरक्षण करने वाले बुनकरों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा संचालित कबीर बुनकर प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के पुरूस्कारों के लिये 15 दिसंबर तक प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिले के पात्र बुनकर निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में जिले के सौंसर में वार्ड नंबर-15 खड़तकर कॉलोनी भारतीय स्टेट बैंक के सामने स्थित जिला हाथकरघा कार्यालय में संपर्क कर अपनी प्रविष्टी जमा करा सकते हैं ।
सहायक संचालक हाथकरघा सौंसर श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक लाख रूपये का प्रथम पुरूस्कार, 50 हजार रूपये का व्दितीय पुरूस्कार और 25 हजार रूपये का तृतीय पुरूस्कार दिया जाता है । साथ ही प्रतीक चिन्ह, शाल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया जाता है । अधिक जानकारी के लिये सहायक संचालक हाथकरघा के मोबाईल नंबर-9425385325 पर संपर्क किया जा सकता है ।


