सिवनी 24 नवंबर 22/ कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा जिले के आदिवासी विकासखण्डों में पेसा ऐक्ट के क्रियांवयन तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों से नवीन मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्र पर विस्तार) नियम-2022 के परिपालन में विभागवार सम्पन्न की जाने वाली कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कुरई, छपारा, लखनादौन, घंसौर तथा धनौरा में मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध के प्रचार-प्रसार तथा क्रियांवयन के लिए विकासखण्डवार प्रशिक्षण एवं ग्राम सभाओं का आयोजन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं तथा कार्यवाही के बारे में प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह स्थानीय बोली में गीत, पॉम्प्लेट आदि तैयार कर प्रचार-प्रसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री श्याम मरावी, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत के साथ ही वन विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग, आदिमजाति कल्याण विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे


