सिवनी 24 नवम्बर 22/ कलेक्टर डॉक्टर राहुल हरिदास फटिंग ने जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर आगामी धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने क्षेत्रवार प्रस्तावित किए गए उपार्जन केन्द्रों की जानकारी लेते हुए गोदामस्तरीय केन्द्र, गोदामों की मैपिंग तथा परिवहन व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विस्तार में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यवस्थित एवं सुविधाजनक रूप से उपार्जन कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए उपार्जन केन्द्रों का गठन तथा गोदामों की मैपिंग सुविधाजनक रूप से की जाए। सभी केन्द्रों में किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए छाया, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए साथ ही साथ उपार्जन के लिए जरूरी सामग्री जैसे बारदाना, तौलकांटा, छन्ना-पंखा, त्रिपाल सहित अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने उपार्जन केन्द्रों के कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया। साथ ही एफएक्यू गुणवत्ता के मानकों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। किसानों से अपनी फसल को सुखाकर पंखा-छन्ना लगाकर ही उपार्जन केन्द्र लाने की लगातार अपील की जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति, उप संचालक कृषि सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही


