सी.एम.हेल्पलाईन और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सी.एम.हेल्पलाईन के प्रकरणों का आवेदक की संतुष्टि के साथ निराकरण करें और बेहतर रैंकिंग लाने का प्रयास करें । साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में भी तेजी लायें और सक्रियता के साथ शत-प्रतिशत कार्ड बनाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर श्रीमती पटले आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सी.एम.हेल्पलाईन और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रही थीं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.के.गुप्ता और अन्य संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, बी.एम.ओ. और अन्य खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र के विकासखंडों और नगरीय क्षेत्रों के अधिकारियों की बैठक लेकर सी.एम.हेल्पलाईन, आयुष्मान कार्ड और अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें और मॉनिटरिंग करते हुये समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें । साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जिला स्तरीय बैठक के दौरान विकासखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े रहें । उन्होंने निर्देश दिये कि मंगलवार से जिला और विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम को सक्रिय करें और आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य एक अभियान चलाकर पूर्ण करें । इसके लिये प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य की पूर्ति करें । उन्होंने निर्देश दिये कि फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में सभी बी.एल.ओ.के कार्यो पर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि सभी बी.एल.ओ.सक्रिय होकर आम जन को इस कार्यक्रम की सूचना दें और इस संबंध में प्राप्त सभी आवेदनों का समय पर निराकरण करायें । उन्होंने राजस्व प्रकरणों का भी तीव्र गति से निराकरण करने और उर्वरक वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा कर किसानों को समय पर उर्वरक वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।

