जिले के सांसद श्री नकुल नाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा के लिये गठित संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक छिंदवाड़ा श्री कमल नाथ, विधायकगण सर्वश्री कमलेश शाह, सोहनलाल वाल्मिक, सुजीत कुमार चौधरी, सुनील उईके, विजय चौरे व नीलेश उईके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुन्हार, नगरपालिक निगम महापौर श्री विक्रम अहके, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के अध्यक्ष, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण, एसडीएम श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज तेहनगुरिया, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व एन.एच.ए.आई. के अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।
बैठक में सांसद श्री नाथ ने पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों के पालन में पूर्व में जो कार्य पूर्ण नहीं हुये हैं, उन्हें संबंधित निर्माण एजेन्सियों से शीघ्र पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया । उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में दोपहिया वाहनों में हेल्मेट धारण की अनिवार्यता के लिये हेल्मेट जागरूकता अभियान चलाने, चौराहों, मुख्य मार्गो, जेबरा क्रासिंग, स्टाप लाईन व मीडियन लाईन का अमित ठेंगे गेट से पाठाढाना तक निर्माण करने, नवनिर्मित सड़क के गड्ढों व धसी हुई सड़क की मरम्मत का कार्य, गांगीवाडा के पूर्व बोदरी नदी के पुल पर तीव्र मोड के कारण मोड से पहले दोनो ओर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने, ग्रामीण मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने वाले वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिये स्पीड ब्रेकर बनाने, शहर में बसाहट वाले कस्बों/ग्रामों में प्रकाश व्यवस्था करने, सड़क पर लगने वाले हाट बाजारों को व्यवस्थित करने, रिंग रोड में प्रकाश की व्यवस्था करने आदि सभी कार्य संबंधित निर्माण एजेन्सियों को शीघ्र करने के लिये निर्देशित किया । उन्होंने बैठक में प्रस्तावित अन्य बिन्दुओं पर भी शीघ्र कार्यवाही करने लिये कहा । अंत में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री तेहनगुरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

