जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं और बेहतर बनाने के दिए निर्देश गर्भवती महिलाओं के लिए ओपीडी लाइन में खड़े रहने के बजाए बैठने की व्यवस्था तत्काल बनाएं-कलेक्टर श्रीमती पटले उपलब्ध संसाधनों का जिलेवासियों के हित में बेहतर हो उपयोग, एनालिसिस कर बनाएं कार्ययोजना-कलेक्टर श्रीमती पटले मरीजों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और टोकन व्यवस्था का नवाचार करने के भी दिए निर्देश
![]() |
कलेक्टर श्रीमती पटले ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी लाइन में गर्भवती महिलाओं के खड़े पाए जाने पर तत्काल उनके बैठक की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और प्रशासन को मिलकर जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। जिले में उपलब्ध डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और मेडिकल संसाधनों का जिलेवासियों के हित में बेहतर हो उपयोग सके, इसके लिए सभी मिलकर एनालिसिस करें और एक सप्ताह के अंदर एक बेहतर कार्ययोजना बनाएं। मरीजों की सुविधा के लिए उन्होंने ओपीडी के पास इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और टोकन व्यवस्था का नवाचार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल में सेरेब्रल पाल्सी और कैंसर के मरीजों को दी जा रही थेरेपी की सराहना की और सभी पीड़ितों को इनका लाभ मिले इसके लिये जिले भर में इस संबंध में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। आयुष्मान सहायता केन्द्र ओपीडी काउंटर के पास शिफ्ट करने के निर्देश दिये जिससे जिला अस्पताल आने वाले अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके । मनोरोग ओपीडी के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की टेंडेंसी की जानकारी प्राप्त की और सुसाइडल केसेस को रोकने के लिए "ऑन फोन सुसाइड काउंसलिंग" सुविधा प्रारंभ करने का सुझाव दिया। उन्होंने आईईसी कॉर्नर के समीप डायलिसिस के लिए तैयार हो रहे रूम में साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने, नई बिल्डिंग में पाइप से हो रहे सीपेज को ठीक कराने, क्षतिग्रस्त फाल्स रुफिंग की मरम्मत कराने एवं शौचालयों व पेयजल की व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों की संख्या कम पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और महिला बाल विकास विभाग से सेम बच्चों की सूची प्राप्त कर इन बच्चों को भर्ती करने के लिए स्वप्रेरणा से कार्य करने के निर्देश दिए जिससे शिशुओं का स्वास्थ्य समय पर सुधारा जा सके। इस दौरान उन्होंने भर्ती बच्चों की माताओं से भी चर्चा कर बच्चों के भविष्य के दृष्टिगत पोषण के प्रति सजग रहने और पोषण पुनर्वास केंद्रों का पूरा लाभ उठाने की समझाइश भी दी । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, तहसीलदार श्री अजय भूषण शुक्ला और जिला चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद था।


