जिले में सुचारू उर्वरक वितरण के दृष्टिगत नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने बुधवार को छिंदवाड़ा मुख्यालय स्थित गोदाम का निरीक्षण करने के उपरांत गुरुवार को मार्कफेड के उर्वरक गोदाम चौरई का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उर्वरक वितरण की व्यवस्था देखने के साथ ही किसानों से चर्चा भी की और उनकी समस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। किसानों ने कलेक्टर श्रीमती पटले को सर्वर की समस्या से अधिक समय लगने की बात बताई इस पर उन्होंने वरिष्ठ कार्यालय से समन्वय करते हुए समस्या का यथाशीघ्र निराकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक श्री के.के.सोनी व जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेष प्रेमी सहित तहसीलदार चौरई और कृषि व सहकारिता विभाग का स्टाफ़ मौजूद था।