उड़ान संस्था के द्वारा बटकाखपा स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंदों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया
हर्रई विकासखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह के उप स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार उड़ान संस्था अपनी सेवाएं दे रहा है
बटकाखापा ----हर्रई जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बटकाखापा में आज दिनांक 10 नवंबर 2022 को उड़ान संस्था ने बटकाखापा के आसपास में रहने वाले जरूरतमंदों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया।डॉक्टर रंजना पटेल बरमान से डॉ. मधु और डॉ. आलफी जो जबलपुर से आई थी, शिविर में आए मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर उन्हें दवाइयां वितरण की। साथ ही नरसिंहपुर चइडलाइन से मदद के लिए आए सिस्टर रजनी करिश्मा, मदन, नर्मदा और अंजू ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया उड़ान संस्था के संचालक माननीय फादर लिंटो वल्लानी के अगुवाई में यह स्वास्थ्य शिविर बटकाखापा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया। लगभग 200 से अधिक जरूरतमंदों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कराया इस स्वास्थ शिविर को सफल बनाने में उड़ान संस्था के समन्वयक अजमीर टोप्पो, कार्यकर्ता विशाल सागर ज्ञानलाल उइके और नरेश इनवाती ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग देकर इस शिविर को सफल बनाया।


