![]() |
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के कृषक कल्याण एवं कृषि विकास व छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल की प्रेरणा से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जनाधिकार सेवा समिति द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले की विधानसभा चौरई में आयोजित किये जा रहे नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर की श्रृंखला में आज चौरई के शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर संपन्न हुआ । शिविर में 300 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच की गई और परीक्षण के बाद 30 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिये चिन्हित कर लायंस हॉस्पिटल परासिया रवाना किया गया। शिविर में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी चंद्रभान सिंह, जनाधिकार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हेमंत पटेल, अन्य जनप्रतिनिधि, तहसीलदार चौरई श्री राऊत, बी.एम.ओ.श्री नितिन ब्रम्हे, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री नायक, आयुष टीम प्रभारी डॉ.प्रवीण रघुवंशी, पाइल्स रोग विशेषज्ञ डॉ.पवन, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
जनाधिकार सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिले की विधानसभा चौरई के ग्राम कुण्डा में 7 नवम्बर, झिलमिली में 8 नवम्बर, हरदुआमाल में 9 नवम्बर, समसवाड़ा में 10 नवम्बर, हिवरखेड़ी में 11 नवम्बर, बीझावाड़ा में 12 नवम्बर, सांख में 13 नवम्बर, चांद में 14 नवम्बर, परसगांव में 15 नवम्बर, टाप में 16 नवम्बर, पांजरा में 17 नवम्बर, बम्हनीलाला में 18 नवम्बर, बादगांव में 19 नवम्बर, खमरा में 20 नवम्बर, थेटामाल में 21 नवम्बर, गुमतरा में 22 नवम्बर, बिछुआ में 23 नवम्बर, खमारपानी में 24 नवम्बर, मोया में 25 नवम्बर, लोहांगी में 26 नवम्बर, सिरेपानी में 27 नवम्बर, देवरी में 28 नवम्बर, तुमड़ागढ़ी में 29 नवम्बर, सोनपुर में 30 नवम्बर, खैरीमाली में एक दिसम्बर, धनेगांव में 2 दिसम्बर, डोकलीकला में 3 दिसम्बर और लोनीकला में 4 दिसम्बर को नि:शुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया है


