उजाला गैस वितरण में भारी घोटाला
मोहगाव नगर और आसपास के 10 से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में नगर की इवनाती गैस एजेंसी के द्वारा कनेक्शन वितरित किए गए 2 वर्षों से ग्रामीणों से पैसा वसूला जा रहा है पर समय पर और घर पहुंच सुविधा नहीं दी जा रही है, आए दिन 1 सप्ताह से अधिक समय तक बुकिंग करने पर भी सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं ,जिसका विरोध लगातार क्षेत्र में ग्रामीणों में देखने को मिल रहा है इस एजेंसी की शिकायतें को लेकर कई बार ग्रामीणों ने पदाधिकारियों और मुख्यमंत्री शिकायत हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुए हैं l इतना ही नहीं एजेंसी द्वारा मनमर्जी के हिसाब से एजेंसी खोली जाती है और सप्ताह में 2233 दिन बंद कार्यालय बंद रखा जाता है सिलेंडर ना होने की स्थिति में सप्ताह भर तक सिलेंडर न मिलने की स्थिति में मोबाइल नंबर भी बंद कर रख देते हैं ऐसे हालात में सोमवार को भाजपा महिला मंडल और नगर के कई दिग्गज नेता और परिषद के अध्यक्ष और सभी पार्षद द्वारा गैस एजेंसी पहुंचकर हंगामा करते हुए एजेंसी चलाने वालों पर सिलेंडर वितरण में लापरवाही के आरोप लगाए और सबसे अधिक ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आज तक प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के डायरी और पेपर कई ग्रामीणों को दे दी गई है परंतु अब तक एजेंसी द्वारा सिलेंडर और रेगुलेटर कनेक्शन चूल्हा नहीं दिए गए और ग्रामीणों के चक्कर पर पर लगाने पर योजना बंद होने बता दिए जाते थे अब तक कई ऐसे ग्रामीणों को योजना का लाभ से वंचित किया गया है शासन में इन्हें योजना का लाभ तो दिया परंतु एजेंसी वालों ने इसे हड़प लिया गया भाजपा के पदाधिकारी ने और नेताओं ने आरोप लगाया कि डेढ़ वर्षो से इस एजेंसी से की बड़ी लापरवाही चल रही है किस कारण आते ग्रामीणों को 15 दिनों तक सिलेंडर के लिए इंतजार करना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी डिलीवरी ही नहीं होती है
नगरी क्षेत्र में इतनी लापरवाही और घोटाला है तू ग्रामीण क्षेत्रों के हालात तरबतर है कई ग्रामीणों को पढ़े-लिखे ना होने के कारण इनके उज्जवला कनेक्शन आज तक नहीं दिया गया है कई बार शिकायतें होने के बाद भी इन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती है जब भी इनके ऊपर अधिकारियों से शिकायतें होती है तू ऐसे इक्के दुक्के हितग्राही को सिलेंडर दे दिया जाता है जल्द ही यह ठीक तरीके से व्यवस्था नहीं हुई तो जल्दी ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा
नगर अध्यक्ष संदीप घाटोडे, :-- नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष ने गरीबों के हितों के लिए कार्य में सुधार लाने के लिए नगर में करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए बताया कि किसी भी गरीब के कार्य करने करने में देरी की जाती है या कोई शिकायत पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी
भाजपा महिला मंडल निर्मला बोकड़े:-- नगर में और ग्रामीण क्षेत्रों में एक 1 सप्ताह तक सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं इतना ही नहीं डिलीवरी का चार्ज लेकर सिलेंडर लेने के लिए गोडाउन जाना पड़ता है प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत कई ग्रामीणों को आज तक डायरी और पेपर देने के बाद भी सिलेंडर और चूल्हे नहीं दिए गएl एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा घोटाला करके बैठ गया


