पंचायतो में बिना निविदा के हो रहे निर्माण कार्य
सरपंच सचिव से परेशान ग्रामीणों ने जिला पंचायत से की शिकायत
छिंदवाड़ा:-जनपद पंचायत मोहखेड की ग्राम पंचायतो में सरपंच सचिवों की मनमानी जारी है। ग्राम पंचायत के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों के लिए कोई निविदा नहीं बुलाई जाती और चेहते सप्लायरों से मनचाहे दाम पर सामग्री क्रय कर ली जाती है। उक्त मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य ललिता विलास घोंघे से की है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में ग्राम पंचायत सचिव-सरपंच के ऊपर निर्माण कार्यों को गुणवत्ता हीन कराने संबंधी आरोप लगाए है। साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा अब से पूर्व जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं कभी भी निविदा नहीं मंगाई गई। अपने चहेते सप्लायरों से ही आवश्यक सामग्री की खरीदी की जाती है जो सांठ गांठ एवं भ्रष्टाचार को खुले तौर पर दर्शाता है। शासन द्वारा गाइडलाइन तय किया गया है की ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों में लगने वाली आवश्यक सामग्रियों की उचित दामों में खरीदी के लिए अपने क्षेत्र व आस-पास के व्यापारियों से निविदा आमंत्रित करें जो सही दाम में सामग्री उपलब्ध कराएं उससे सामग्री क्रय की जाने जाए। प्रक्रिया बकायदा शासन द्वारा जारी किया गया है लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच सचिव अपने व चहेते सप्लायरों को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं।


